Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

भविष्य ज्योति फाउंडेशन ने किया निशुल्क पौधों और खाद का वितरण

Neelu Keshari
26 Jun 2024 12:19 PM GMT
भविष्य ज्योति फाउंडेशन ने किया निशुल्क पौधों और खाद का वितरण
x

अनुभव (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। भविष्य ज्योति फाउंडेशन ने गोविंदपुरम रिलायंस मार्ट के पास निशुल्क पौधों और खाद का वितरण किया। साथ ही सभी से संकल्प लिया कि पौधे को लगाने के साथ-साथ उनकी अच्छे से देखभाल भी करेंगे। ताकि प्रदूषण और इतनी भयंकर गर्मी के प्रकोप कम करने में मदद मिले। इसे सभी के सहयोग से पूरा किया जा सकता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी प्रवीण बत्रा की ट्रस्ट के संस्थापक शांति सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि गर्मियों में अधिकतम तापमान पहले 35 से 40 डिग्री के बीच होता था जो इस साल बढ़कर 45 से 50 डिग्री तक हो गया है। यह बहुत बड़े खतरे का संकेत है। गर्मी की वजह से बहुत लोग इस साल जान गंवा रहे हैं। अगर हम आज नहीं जागे तो फिर बहुत देर हो जाएगी। इसलिए सभी लोग पेड़ लगाए और पेड़ के देखभाल भी अवश्य करें। देश और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जिम्मेदार नागरिक की तरह अपना फर्ज निभाएं। लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि आने वाली पीढ़ी इस खतरे से सुरक्षित रह सके।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी प्रवीण बत्रा, शांति सिंह, सुधा सिंह, अर्चना सिंह, पूजा गहलोत और गुड्डू उपस्थित रहे।

Next Story