Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इंदिरापुरम ने तीन दिवसीय मुफ्त जांच शिविर का किया आयोजन

Neelu Keshari
8 July 2024 12:22 PM GMT
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इंदिरापुरम ने तीन दिवसीय मुफ्त जांच शिविर का किया आयोजन
x

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इंदिरापुरम द्वारा तीन दिवसीय मुफ्त जांच शिविर का आयोजन डॉ. सूरज प्रकाश जन्मोत्सव सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जी आर कान्वेंट स्कूल में किया गया।

इस शिविर में लगभग 1200 लोगों की नेत्र चेकअप किया जाएगा। श्रैया आई सेन्टर के डायरेक्टर डॉ. विकास वीरवार ने परिषद को साधुवाद देते हुए बच्चों की नेत्र जांच के विषय में मुख्य शाखा के विशेष अभियान के तहत अभी तक 790 लोगों की जांच कराना सदस्यों की दृढ़ता समर्पण को समाजिक कल्याण का विशेष अनुकरणीय उदाहरण बताया। उन्होंने सभी को जरूरत पड़ने पर मुख्य केंद्र पर मुफ्त में विशेष जांच बड़ी मशीनों से निशुल्क करने की घोषणा की। बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की विशेष सलाह दी। लोकेश शर्मा ने मुख्य शाखा द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत निरंतर 15 दिवसीय सेवा संकल्प को अद्भुत समर्पित प्रयास को सराहनीय बताया। आज के कैंप में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आधार कार्ड भी बनाए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रैया आई सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विकास वीरवाल, समाज सेवी ओमवीर वीरवाल, आर कान्वेंट स्कूल के प्रबंध निदेशक महेंद्र त्यागी, डायरेक्टर हिमांशु त्यागी, स्कूल प्रिंसिपल कविता शर्मा, स्कूल काऑर्डिनेटर मोनिका, भारत विकास परिषद के जिला कोऑर्डिनेटर लोकेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष विनिता वाजपेयी, सचिव रविन्द्र तिवारी , महिला संयोजिका रिचा वालिया वैभव पुरी विशेष रूप से उपस्थित रहे शाखा संरक्षक हेमंत वाजपेयी और सचिव रविन्द्र तिवारी ने सभी का पटका पहना धन्यवाद किया।

Next Story