Begin typing your search above and press return to search.
State

भारत विकास परिषद् इंदिरापुरम मुख्य शाखा ने चार दिवसीय बाल संस्कार शिविर का किया आयोजन

Neelu Keshari
5 July 2024 6:28 PM IST
भारत विकास परिषद् इंदिरापुरम मुख्य शाखा ने चार दिवसीय बाल संस्कार शिविर का किया आयोजन
x

इंदिरापुरम, गाजियाबाद। भारत विकास परिषद् इंदिरापुरम मुख्य शाखा ने चार दिवसीय बाल संस्कार शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर आज बच्चों को सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, बिना गैस के कुकिंग व्यंजन बनाने की विघि और क्राफ्ट वर्क फोटो फ्रेम बनाना सिखाया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस शिविर में लगभग 95 विघार्थी बालिकाओं/बालको ने उत्साह लग्नता से भाग ले रहे हैं।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग की डॉ. स्मृति शर्मा ने डेंगू से बचाव के लिए सभी बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को साफ जल इकठ्ठा न होने देने, डेंगू के लार्वा बनने फैलने के विषय बचाव उपाय की जानकारी विस्तार से बताई। इस अवसर पर मुख्य रूप से परिषद संस्कार प्रभारी निशा मित्तल, महिला संयोजिका रिचा वालिया, शाखा अघ्यक्ष विनिता वाजपेयी, सचिव रविन्द्र तिवारी, शाखा संयोजक हेमंत कुमार, वाजपेयी स्कूल प्रबंधक विनोद त्यागी, प्रिंसिपल आदेश त्यागी, शयाभंवी त्रिपाठी रंजीता वर्मा, बबीता नेगी आदि सभी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों के स्वावलंबी होने के लिए सर्वश्रेष्ठ बताया।

Next Story