- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- तैयार रहें... इस साल...
तैयार रहें... इस साल झेलनी होगी ज्यादा गर्मी, हीटवेव की संख्या हो सकती है ज्यादा
मौसम विभाग ने ग्रीष्मकालीन पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार, इस साल ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ेगा और हीटवेव की संख्या कभी अधिक हो सकती है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन मौसम पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इसके मुताबिक इस साल अप्रैल-मई-जून में ज्यादा गर्मी झेलनी होगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुताबिक इस साल तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। हालांकि मार्च में अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ कम रहने से राहत रहेगी, लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज होने के आसार हैं। मार्च के बाद के तीन महीनों में गर्मी ज्यादा रहेगी।
हीटवेव की संख्या हो सकती है अधिक
मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हीटवेव की संख्या बढ़ सकती है। कहीं छह से नौ दिन तो कहीं तीन दिन तक लू चल सकती है।