Basti: अबीर गुलाल ऊपर पड़ने पर लाल हुए दरोगा, महिलाओं को कहे अपशब्द; थाने के सामने ग्रामीणों ने जताया गुस्सा
बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लहिलवारा गांव में मंगलवार की देर शाम प्रतिमा विर्सजन के जूलूस में ड्यूटी करते समय अबीर गुलाल पड़ जाने से दरोगा गुस्से से लाल पड़ गए। भरी भीड़ में आपा खोते हुए महिलाओं को अपशब्द कहने लगे। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्हें कुछ और नहीं सूझा तो दो प्रतिमाओं को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन करने लगे। काफी देर तक समझा बुझाकर दरोगा को हटवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण प्रतिमा विसर्जन के लिए ले गए।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लहिलवारा गांव में फौजी राम सजीवन और बगल गांव खिरिहवा गांव के लोग दो मूर्तियां स्थापित की थी। मंगलवार की देर दोनों गांवों के लोग एक साथ मूर्तियों के विसर्जन के लिए पंडुलघाट पर नाचते गाते हुए जा रहे थे। शाम 5 :30 बजे जैसे ही मूर्ति बढ़या पुल के निकट पहुंची तो महिलाएं और गांव के लोग अबीर गुलाल उड़ाने लगे। इसी बीच बगल से जा रहे कप्तानगंज थाने के दरोगा सुरेंद्र प्रसाद के ऊपर अबीर गुलाल पड़ गया। इससे सुरेंद्र प्रसाद भड़क गये और बाइक को बगल लगा कर महिलाओं को अपशब्द कहते हुए केस दर्ज करके जेल भेजने की धमकी भी देने लगे। गांव के लोगों ने दोनों मूर्तियों को लेकर शाम छह बजे कप्तानगंज थाने के सामने रोक दिया और काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ आ गई।
ग्रामीणों का आक्रोश देखकर आरोपी दरोगा थाने से खिसक लिए। जानकारी होने पर कप्तानगंज के एसओ रोहित कुमार उपाध्याय भी पहुंच गये। आयोजक की पत्नी निर्मला देवी ने कहा कि अंधेरा होने के कारण अबीर गुलाल पड़ गया इस पर दरोगा ने महिलाओं को अपशब्द कहा। एसओ ने दरोगा को हटवाने का आश्वासन देकर शांत कराया।