Begin typing your search above and press return to search.
State

बस्ती एक्सीडेंट न्यूज़: बस्ती में बड़ा सड़क हादसा, साइकिल सवार को बचाने में पलटी डीसीएम, 26 लोग घायल

Abhay updhyay
24 July 2023 4:50 PM IST
बस्ती एक्सीडेंट न्यूज़: बस्ती में बड़ा सड़क हादसा, साइकिल सवार को बचाने में पलटी डीसीएम, 26 लोग घायल
x

बस्ती जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। फोरलेन पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव के पास साइकिल सवार को बचाने में अयोध्या जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में डीसीएम में सवार 26 लोग घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

ये मामला है

संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दरुआ जप्ती गांव निवासी 23 वर्षीय ट्रक चालक बलकेश की रविवार को अयोध्या में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। सोमवार को रिश्तेदारों के साथ गांव के लोग उनका अंतिम संस्कार करने के लिए डीसीएम पर सवार होकर अयोध्या जा रहे थे। दिन में करीब 11 बजे जैसे ही डीसीएम बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव के पास पहुंची, अचानक एक साइकिल सवार सामने आ गया. उसे बचाने के चक्कर में डीसीएम बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में डीसीएम में सवार 26 लोग घायल हो गये।

ये लोग घायल हो गये

घायलों में दरुआ माफी गांव के सुरेंद्र नाथ, रूदल, सुदर्शन, महेंद्र, मोहित, राम लौट, पंकज, मुन्नू, संतोष चौहान, आकाश चौहान, श्यामलाल, महेंद्र, मोहन, त्रिलोकी, रामपत, रामप्रसाद, सिकंदर, कोतवाली खलीलाबाद के देवरा विजयपुर निवासी दीनानाथ, उसका निवासी रमेश, दरुआ माफी गांव निवासी शामिल हैं। बखिरा थाना क्षेत्र के कुसरू खुर्द निवासी दिलीप, राजू, महुली थाना क्षेत्र के तरयापार निवासी धर्मेंद्र राहुल, खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एकमा गांव निवासी विजय आदि शामिल हैं।मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजा, जहां से सात की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एनएचआई ने क्रेन मंगाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क के किनारे कराया.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story