Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बैंक कर्मचारी की बेटी ने नंबर काम आने पर किया सुसाइड

Nandani Shukla
20 Dec 2024 5:26 PM IST
बैंक कर्मचारी की बेटी ने नंबर काम आने पर किया सुसाइड
x

- घटना के समय घर पर अकेली थी किशोरी

मोहसिन खान

गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 3 में 17 वर्षीय की छात्रा ने कम नंबर आने पर सुसाइड कर लिया। अस्पताल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। घटना के समय किशोरी के पिता ऑफिस में काम कर रहे थे।

वैशाली के सेक्टर - तीन में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने प्री बोर्ड पर कम नंबर आने पर जान दे दी। घटना के समय ‌किशोरी के पिता अपने आफिस में थे। शाम के समय किशोरी की मां और भाई बाहर टहलने गए हुए थे, इसी बीच घर में खुद को अकेला पाकर किशोरी ने चुन्नी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मां और भाई घर लौटे तो नजारा दिल दहला देने वाला था। किसी तरह उन्होंने किशोरी के पिता को सूचना दी। परिजन किशोरी को तत्काल वैशाली स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में इसकी सूचना पुलिस को दी

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच में पता चला है कि किशोरी प्री बोर्ड में नंबर कम आने से तनाव में थी। किशोरी दिल्ली के एक स्कूल में इंटर की छात्रा थी, दो दिन पहले वह माता-पिता के साथ पीटीएम में गई थी,जहां नंबर कम आने पर माता- पिता ने उसे पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही थी। किशोरी के पिता निजी बैंक में काम करते हैं।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता दिल्ली के एक निजी बैंक में काम करते हैं। प्री- बोर्ड परीक्षा के बाद किशोरी के स्कूल में पीटीएम थी। माता- पिता, दोनों किशोरी के साथ पीटीएम में गए थे। नंबर कम आने पर टीचर्स से भी बात हुई थी और माता- पिता ने भी किशोरी से पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। किशोरी को लेकर माता- पिता घर लौट आए। शाम के समय किशोरी की मां और भाई बाहर टहलने चले गए, उसी दौरान किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। एसीपी ने बताया कि मामले में किसी तरह का आरोप होने की बात सामने नहीं आई है।

Next Story