Begin typing your search above and press return to search.
State

Baghpat Hindi News: फैक्ट्री मालिक को पीटकर मार डाला

Trinath Mishra
18 Jun 2023 12:29 PM IST
Baghpat Hindi News: फैक्ट्री मालिक को पीटकर मार डाला
x

Baghpat Hindi News: उत्तर प्रदेश में बागपत के कस्बा खेकड़ा में एक फैक्ट्री मालिक की अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। शनिवार सुबह उसका रक्तरंजित शव फैक्ट्री के अंदर एक कमरे में पड़ा मिला। पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शनिवार को कस्बा निवासी संजीव शर्मा ने खेकड़ा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात बदमाशों ने बीती रात को किसी समय उसके पिता रमेश वर्मा (65) लोहे के सरियों व तेज धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी है। परिजनों को घटना का पता जब चला, जब मृतक का पुत्र संजीव वर्मा सुबह फैक्ट्री पहुंचा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या की घटना के खुलासे को तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है। डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जल्द ही घटना का खुलासा होगा। मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Next Story