Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

वाराणसी में बरसे बदरा: कई इलाकों में झमाझम बारिश, बदलते मौसम के साथ काशी में कोहरे की एंट्री

Abhay updhyay
28 Sep 2023 10:21 AM GMT
वाराणसी में बरसे बदरा: कई इलाकों में झमाझम बारिश, बदलते मौसम के साथ काशी में कोहरे की एंट्री
x

यूपी समेत पूर्वांचल में कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार की दोपहर भी वाराणसी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश से धूप से होने वाली उमस से राहत मिली। बारिश का मौसम लगभग खत्म हो चुका है, ऐसे में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। इसका असर यह है कि आधी रात के बाद ओस की बूंदें गिरनी शुरू हो गई हैं। इससे लोगों को कंपकंपी महसूस हो रही है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को कई ग्रामीण इलाकों में अधिक कोहरा देखने को मिला. हालांकि, दोपहर में धूप काफी तेज रही. इससे अधिकतम तापमान भी एक बार फिर बढ़कर 35.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जून से सितंबर तक का मौसम मानसून माना जाता है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन चार महीनों में मानक के मुताबिक 910 मिमी बारिश होनी चाहिए। अब जबकि सितंबर माह समाप्त होने को है, चारों माह मिलाकर मात्र 588 मिमी ही बारिश हुई है. सितंबर माह की बात करें तो मानक बारिश 246 मिमी होनी चाहिए, लेकिन 80 मिमी ही बारिश हुई है. यह आंकड़ा पिछले तीन महीनों से काफी कम है. इससे पहले जुलाई में 134 मिमी, अगस्त में 195 मिमी और सितंबर में 180 मिमी बारिश हुई थी. इस प्रकार इस माह में अब तक मानक के अनुरूप मात्र 33 प्रतिशत ही बारिश हुई है. बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक, अब मानसून सीजन खत्म होने वाला है। जहां तक कोहरे की बात है तो जब तापमान घटता है और आर्द्रता बढ़ती है तो कोहरा बनना शुरू हो जाता है।

बारिश के आंकड़े एक नजर में

2017 2018 2019 2020 2021 2022 2023

711 732 1002 918 961 870 588 मिमी(26 सितंबर)

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story