Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

आजमगढ_ग्रामवासियों ने रेलवे दोहरीकरण के काम को रोककर विरोध प्रदर्शन करते हुए

Abhay updhyay
10 Aug 2023 2:13 PM IST
आजमगढ_ग्रामवासियों ने रेलवे दोहरीकरण के काम को रोककर विरोध प्रदर्शन करते हुए
x

आजमगढ।फूलपुर तहसील के आलमपुर ग्राम के ग्रामवासियों ने रास्ते की मांग को लेकर रेलवे के दोहरीकरण के काम को तीसरी बार रोककर विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रक के सामने धरने पर बैठ गए।ग्रामीणों ने का कहना है कि दीदारगंज रेलवे क्रासिंग के 62 सी से रास्ता के लिए अधिकारियों की जांच चल ही रही थी कि ठेकेदार ने जबरदस्ती गिट्टी गिराकर रास्ता की अवरुध्द कर दिया।मौके पर ठीकेदार और ट्रक ड्राइबर ने ट्रक छोड़कर फरार हो गए।ग्रामीणों का कहना है कि फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित दीदारगंज रेलवे स्टेशन के 62 सी क्रासिंग से रास्ता आलमपुर दलित बस्ती के लिए आता है।जिसपर रेलवे का दोहरीकरण हो रहा है।ग्रामीणों ने रास्ता की मांग को लेकर तीसरी बार विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए।इस सम्बंध में डीआरएम वाराणसी,डीएम,सांसद और विधायक को रास्ते के लिए मांग पत्र दे चुके है। सांसद दिनेश लाल निरहुआ के द्वारा रास्ते के लिए आश्वासन भी गांव वालों को मिल चुका है।अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन 62 सी क्रासिंग से रास्ता आलमपुर दलित बस्ती के लिए जाता है।गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जब से रेल लाइन के किनारे से सैकड़ो वर्षो से गांव वालों का आने जाने का रास्ता है ग्रामीणों का कहना कहना है कि ठेकेदार को रास्ते की मांग के बारे में मालूम है इसके बावजूद ठेकेदार ने ट्रक ले जाकर रास्ते पर गिट्टी गिरवाकर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया,जानकारी होने पर आलमपुर के ग्रामीण पहुंच गए।मौके से ठेकेदार और ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गए।आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रक के सामने धरने पर बैठ गए।ग्रामीणों का कहना है कि जबतक आने जाने के लिए रास्ता नही मिल जाता,तब तक निर्माण नही होने दिया जाएगा।इस अवसर पर प्रेम चन्द बिनय कुमार,मुकेश रामदीन,जयराम हृदय नरायन,आकाश,सन्दीप, कलावती,धनसिरा,बसन्ता देबी उर्मिला देबी,कुमारी देबी,सुमित्रा शारदा प्रसाद आदि रहे।

रिपोर्ट - मनोज चौबे { आजमगढ }

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story