Begin typing your search above and press return to search.
State

साढ़े 13 लाख रुपए की आयुष विधा की दवा खरीदी जाएंगी

Neeraj Jha
14 Nov 2024 5:45 PM IST
साढ़े 13 लाख रुपए की आयुष विधा की दवा खरीदी जाएंगी
x


- स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष विभाग की ओर से रहेंगे 27 चिकित्सक तैनात

गाजियाबाद। आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी पद्धति से इलाज कराने वाले मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। स्वास्थ्य विभाग सीएचसी और अतिरिक्त पीएचसी के अलावा अस्पतालों में चल रही आयुष ओपीडी के लिए साढ़े 13 लाख रुपये की औषधीय खरीदेगा। इसका निर्णय जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आयुष औषधि क्रय समिति की बैठक में गुरुवार को फैसला लिया गया।

जिले के एमएमजी अस्पताल संयुक्त अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष विभाग की ओर से 27 चिकित्सक तैनात हैं। यह चिकित्सा होम्योपैथी आयुर्वेद और यूनानी पद्धति से मरीजों का उपचार कर रहे हैं। लेकिन पिछले दो साल से आयुष औषधीय की खरीद नही होने की वजह से ज्यादातर डॉक्टर अपनी विधा की दवाई मरीजों को उपलब्ध नहीं कर पा रहे हैं। इसको देखते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयुष औषधि क्रय समिति की बैठक हुई। बैठक में सचिव के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन, सदस्य जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ पंकज त्यागी, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक राणा, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं सीएमओ कार्यालय की लेखाधिकारी मौजूद रही। बैठक में शासन से मिले बजट से तीनों पद्धतियों की औषधीय की खरीद को मंजूरी दी गई। समिति की सहमति के बाद अब औषधीय की खरीद की जाएगी।

Next Story