Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Ayodhya News: राम मंद‍िर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले दोहरीकरण पूरा करने की तैयारी, नई ट्रेनों के संचालन की संभावना

Abhay updhyay
23 Nov 2023 12:40 PM IST
Ayodhya News: राम मंद‍िर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले दोहरीकरण पूरा करने की तैयारी, नई ट्रेनों के संचालन की संभावना
x

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रेलवे की तैयारी जोरों पर है। महोत्सव से पहले अयोध्या सेक्शन में रेलवे लाइन का दोहरीकरण पूर्ण करने का प्रयास तेज हो गया है। दोहरीकरण पूरा होने के बाद इस रेल खंड में ट्रेनों को रफ्तार मिलने के साथ नई ट्रेनों के संचालन का भी रास्ता साफ होगा। इसी उद्देश्य से रेलवे बोर्ड के सदस्य (इन्फ्रा) रूपनारायण सुनकर ने बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज रेलखंड का किया निरीक्षण। मंडल रेल प्रबंधक डा. मनीष थपल्याल ने सदस्य (इन्फ्रा) को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत रेलवे की अग्रिम तैयारियों के क्रम में रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न प्रकार की यात्री सुविधाओं सहित समस्त कार्यों की जानकारी प्रदान की। रामनगरी में विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। रामजन्मभूमि पर नवनिर्मित भव्य राममंदिर में रामलला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होनी है। इससे पूर्व दिसंबर में रेलवे लाइन का दोहरीकरण पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जफराबाद से अकबरपुर, अयोध्या होते हुए बाराबंकी तक दोहरीकरण हो रहा है। इसमें अकबरपुर से अयोध्या जंक्शन व सोहावल से रुदौली के बीच दोहरीकरण हो चुका है। अयोध्या जंक्शन से अयोध्या कैंट व रुदौली से सफदरगंज व रसौली से बाराबंकी के बीच दोहरीकरण चल रहा है। अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जंक्शन के आधुनिकीकरण के साथ रेल विकास की अन्य योजनाओं को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे बोर्ड सदस्य ने अचानक यहां का दौरा किया। उन्होंने डीआरएम के साथ बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए इस रेलखंड पर दोहरीकरण के कार्य एवं संरक्षा व्यवस्था को गहनता से परखा। इसके पश्चात अयोध्या जंक्शन पर पहुंचकर स्टेशन के नवीन भवन के निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। इसके अतिरिक्त सदस्य (इन्फ्रा) ने इस रेलखंड पर सुगम एवं समयबद्ध रेल परिचालन की व्यवस्थाओं के तहत इस रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story