Begin typing your search above and press return to search.
State

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन

Neelu Keshari
16 May 2024 4:20 PM IST
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन
x

-सीडीओ अभिनव गोपाल ने जागरूकता रैली का किया शुभारंभ

कपिल (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ अभिनव गोपाल ने किया। इस रैली की शुरुआत जिला अस्पताल से हुई जो हापुड रोड, ठाकुरद्वारा रोड होते हुए नवयुग मार्किट में अम्बेडकर पार्क में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि गर्मी के बाद बरसात का मौसम आते हैं जिसमें मच्छर जनित बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी रखी जाए तो बीमारियों से बचा जा सकता है। तो वहीं सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने कहा कि मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के लिए सफाई व्यवस्था बेहद जरूरी हैं। पानी का जमाव कहीं न होने दें ताकि मच्छर न पनप पाएं क्योंकि डेंगू थोडे़ से पानी में भी पनप जाता है। इसके लिए विशेष ध्यान दें कि कहीं भी पानी का जमाव न होने दें। एसी, कूलर, फ्रिज आदि की नियमित सफाई करें ताकि डेंगू का मच्छर न पनप सके। इन सावधानियों से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस रैली में एसडी कॉलेज, एमबी गल्र्स स्कूल, गुरुनानक स्कूल और ठाकुरद्वारा स्कूल के एनसीसी कैडेट, बैंड शामिल हुए। जिन्होंने लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक किया। रैली के समापन के बाद प्रतिभाग करने वाले स्कूलों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएसओ डॉ. आरके सिंह, एसीएमओ डॉ. चरण सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सीएमएस डॉ. आरके सिंह, एन्टोमोलॉजिस्ट डॉ. शिवी अग्रवाल, माइक्रोबॉयोजिस्ट डॉ. सुरुचि सैनी, सहायक मलेरिया अधिकारी नरेन्द्र कुमार, काजल छिब्बर आदि मौजूद रहे।

Next Story