Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

स्वच्छ भारत अभियान के तहत शालीमार गार्डन में साफ सफाई को लेकर किया जागरूक

Neeraj Jha
23 Sep 2024 9:17 AM GMT
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शालीमार गार्डन में साफ सफाई को लेकर किया जागरूक
x

गाजियाबाद। होली एंजल शालीमार गार्डन एक्ट 2, B ब्लॉक साहिबाबाद स्कूल के छात्र छात्राओ (विधार्थी) द्वारा प्रिसिंपल और तमाम टीचर स्टाफ के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्षेत्र शालीमार गार्डन में साफ-सफाई को लेकर बच्चो ने क्षेत्रीय जनता महिला-पुरुष बुजुर्ग बच्चो को जागरूक करने का बेहतरीन कार्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, हर चौक चौराहे पर बच्चो ने नारे लगाते हुए साफ-सफाई के लिए जनता से निवेदन अपील की, जनता ने भी स्कूल के बच्चो के कार्यक्रम पर ताली बजाकर स्वागत किया और बच्चो की जागरूकता सलाह को अच्छे सुना। प्लास्टिक बैग, पोलीथीन का इस्तेमाल नही करना है, सड़क और पैदल पथ और पार्को में वेस्ट खाना नही डालना है। सुखा और गिला कूड़े को अलग अलग कर रखना है। पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने है। जल जीवन है, पानी की बचत जल संरक्षण पर ध्यान दे जल की भविष्य के लिए बचत करनी है। RWA अध्यक्ष जुगल किशोर ने भी बच्चो को अपने अनुभव बताए।

Next Story