Begin typing your search above and press return to search.
State

औरैया ट्रेन हादसा: श्रमशक्ति एक्सप्रेस से टकराया मवेशी, 40 मिनट रुकी ट्रेन, यात्रियों में हड़कंप

Abhay updhyay
7 Aug 2023 6:04 PM IST
औरैया ट्रेन हादसा: श्रमशक्ति एक्सप्रेस से टकराया मवेशी, 40 मिनट रुकी ट्रेन, यात्रियों में हड़कंप
x

औरैया जिले में अछल्दा स्टेशन से पहले श्रमशक्ति एक्सप्रेस के इंजन से अन्ना मवेशी टकरा गये। दुर्घटना होते ही ट्रेन को होम सिग्नल पर रोक दिया गया. लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ ने इंजन में फंसे मवेशियों के शव बाहर निकाले। करीब 40 मिनट के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया.

सोमवार की सुबह 4.10 बजे दिल्ली-हावड़ा रूट पर दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही डाउन लाइन की श्रमशक्ति एक्सप्रेस 12452 अछल्दा स्टेशन के पास पहुंची। इसी दौरान अचानक एक सांड़ रेलवे ट्रैक पर आ गया और इंजन से टकरा गया।

हादसा होते ही लोको पायलट ने होम सिग्नल पर ट्रेन रोक दी। इसके बाद इंजन से मवेशी टकराने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी गयी. ट्रेन के इंजन से सांड़ के टकराने की सूचना पर रेलवे कर्मचारियों के साथ आरपीएफ जवान भी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के अचानक रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया.


50 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया

यात्री भी ट्रेन रुकने का कारण जानने के लिए उतर गए। इसी दौरान उन्हें मवेशियों के टकराने की जानकारी हुई। करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रेन को शाम 4.50 बजे आगे के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि मवेशियों के टुकड़े हटवाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।

Next Story