Begin typing your search above and press return to search.
State

औरैया--औरैया में 5100 पौधो का होगा पौधारोपण:जीवनधारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत पार्क में रोपे गए पौधे, देखभाल के लिए लोगों को सौंपी गई की जिम्मेदारी

Saurabh Mishra
30 Jun 2023 6:18 PM IST

एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण के अंतर्गत यमुना तट, यमुना तट मार्ग, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल कॉलेज, महाविद्यालयों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत आवास विकास के पार्क में बोतल पाम, कत्था, आंवला, कपूर, बेलपत्र, हरसिंगार, गुड़हल, चांदनी, समी, चितवन, पकड़िया व अशोक आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया। पौधों की देखभाल हेतु पार्क के आसपास निवास कर रहे लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई।पौधारोपण के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने पेड़ पौधों के महत्व के बारे में बताया कि शुद्ध प्राणवायु के साथ निरोग व प्रसन्नचित्त रहने के लिए पर्यावरण के संरक्षण में जनभागीदारी की जरूरत है, सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए, समिति द्वारा गोद लिए हुए पार्क में लंबी आयु के सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले, विभिन्न प्रजातियों, दुर्लभ औषधियों, फल-फूल व छायादार पेड़ पौधों द्वारा सुसज्जित किया जाएगा।, जिससे हरे भरे पार्क के आसपास रहने वाले लोगों खास तौर पर बुजुर्गों और महिलाओं को प्रातः घूमने टहलने व बच्चों के खेलने हेतु सुविधा मिल सकेगी।समिति के संस्थापक ने बताया कि जो लोग अपने यहां निःशुल्क पौधारोपण कराना चाहते हैं या पौधारोपण अभियान के अंतर्गत अपने बुजुर्गों की मधुर स्मृति या अपने बच्चों के नाम से समिति को पौधे भेंट करना चाहते हैं, उनका हृदय से स्वागत है।पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैंक से डॉ.एस.एस.परिहार, देवमुनि पोरवाल, देवेंद्र गुप्ता, आशीष अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, आदित्य पोरवाल, शिखर गुप्ता, रामेश्वर दयाल गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता(बैंक वाले), रानू पोरवाल, संजय अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, अनूप बिश्नोई, मोहित अग्रवाल (लकी), संजीव पोरवाल, देबू तिवारी, डॉ. संजय पोरवाल, अनूप बिश्नोई, अर्पित गुप्ता, संस्कार अग्रवाल, सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story