गाजियाबाद। लोनी विधानसभा में भाजपा नेता ईश्वर मावी व उनकी पुत्रवधु जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी के गांव टीला शहबाजपुर में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने सभी बूथों पर एकतरफा जीत दर्ज की है।
ग्राम टीला शहबाजपुर में कुल 7 बूथ हैं जिन पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को 3012 वोट मिले हैं।
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में ईश्वर मावी ने भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग की अपने आवास पर एक बड़ी जनसभा कराई थी। जिसमें लोनी विधानसभा क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, लोनी नगर पालिका के अनेक सभासदों सहित गणमान्य लोग शामिल हुए थे।
चुनाव के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और सांसद सुरेंद्र नागर व प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भी ईश्वर मावी के घर जाकर लोनी क्षेत्र के गणमान्य लोगों से अलग अलग मुलाक़ात की थी और अतुल गर्ग को चुनाव में वोट देने की अपील की थी।