Begin typing your search above and press return to search.
State

चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, अतुल गर्ग ने मंत्री कपिल अग्रवाल के साथ की कई जगहों पर सभा

Neelu Keshari
24 April 2024 12:45 PM IST
चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, अतुल गर्ग ने मंत्री कपिल अग्रवाल के साथ की कई जगहों पर सभा
x

गाजियाबाद। चुनाव प्रचार के आज आखिरी दिन विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने मुरादनगर विधानसभा में विधायक अजीत पाल त्यागी और कार्यक्रम संयोजक अमित रंजन के साथ गढ़ी और सिकरौड, भोवापुर , अटोर नगला और मथुरापुर मकरेडा, बहादरपुर और मोरटा , पटेल नगर और रेलवे रोड, मुरादनगर और विजय मंडी, मुरादनगर में 'नुक्कड सभा' को संबोधित किया।

सभा को सम्बोधित करते हुए योगी सरकार के मंत्री कपिल अग्रवाल ने कहा कि 26 तारीख को वोट करें और भारी मात्रा में करें क्योंकि अब जनता विकास और विरासत को आगे बढ़ाने वालों को देश की सेवा का तीसरी बार मौका देने जा रही है ना कि तुष्टीकरण और विभाजनकारी सोच वालों को क्योंकि जनता ने उन्हें 6-6 दशक तक मौका दिया था पर उन्होंने केवल तुष्टीकरण और विभाजन की राजनीति करी हैं। अब हमें "सबका साथ सबका विकास में भरोसा रखना है"।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा,राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, विधानसभा संयोजक अरविंद भारतीय , आरएलडी महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, अरविंद तेवतिया, बॉबी चौधरी, संजय कांत शर्मा, मनवीर पंवार, त्रिलोक चौधरी, प्रदीप चौधरी, अजेन्द्र चौधरी , पंकज गर्ग सहित 'मोदी के परिवारजन' मौजूद रहे।

Next Story