Begin typing your search above and press return to search.
State

घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश, खटपट की आवाज सुनकर उठे लोग, जाने फिर क्या हुआ

Neelu Keshari
1 July 2024 5:07 PM IST
घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश, खटपट की आवाज सुनकर उठे लोग, जाने फिर क्या हुआ
x

-बीएनएस के तहत लोनी थाने में हुआ पहला मुकदमा

दिनेश माथुर (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना लोनी चिरोड़ी गांव में चोर ने घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की। खटपट की आवाज सुनकर उठे पीड़ित ने चोर को पकड़ लिया। चोर ने पीड़ित के साथ मारपीट की और भागने की कोशिश की। पीड़ित ने शोर मचा दिया और आसपास के लोग आ गए। पीड़ित ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बालकिशन पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्रीन सिटी चिरोड़ी गांव ने बताया कि एक चोर चोरी के इरादे से उनके घर की दीवार पर सीढ़ी लगाकर घर पर चढ़ गया। चोर घर में चोरी करने लगा। खटपट की आवाज सुनकर उनकी आंख खुल गई। आंख खोलने पर उन्होंने पकड़ने की कोशिश की। पकड़े जाने पर चोर ने मारपीट की और धमकी देने लगा। उसके बाद पीड़ित ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुला लिया। पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। पीड़ित ने चोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। लोनी एसीपी सूर्याबली मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुदस्सिम के खिलाफ मुकदमा कर लिया गया है। चोर को गिरफ्तार किया गया है।

Next Story