विधायक से साइबर ठगी का प्रयास, मोदीनगर थाने में दर्ज कराया मुकदमा
मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री भेजने की धमकी
विधायक ने थाना मोदीनगर में कराया मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद। मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच के साथ साइबर ठगी का प्रयास किया गया। साइबर ठगों ने विधायक से उनका मोबाइल किसी अन्य के मोबाइल से कनेक्ट करके आपत्तिजनक सामग्री भेजने की धमकी दी। विधायक ने तुरंत साइबर थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने बताया कि गुरुवार को उनके पास किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनका मोबाइल फोन किसी अन्य फोन से कनेक्ट है और उनके मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री भेजी और कॉल की जा रही है। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। विधायक ने इस बारे में साइबर क्राइम को सूचना दी। साइबर क्राइम प्रभारी को विधायक ने बताया कि उनका फोन किसी अन्य फोन से कनेक्ट नहीं था, बल्कि यह साइबर ठगों का फोन था। वे उन्हें डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करना चाहते थे।
विधायक ने बताया कि इस तरह का साइबर संगठित गिरोह काम कर रहा है, जो लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करता है। विधायक ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।