Begin typing your search above and press return to search.
State

चोरी न होने पर एटीएम मशीन में तोड़फोड़, पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार

Nandani Shukla
23 Nov 2024 5:48 PM IST
चोरी न होने पर एटीएम मशीन में तोड़फोड़, पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार
x

- बैंक के एक अधिकारी ने की पुलिस से शिकायत

- चोर एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद

साहिबाबाद। थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गुरुवार देर रात एक बजे बदमाश एटीएम बूथ में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहा था। चोरी में सफल न होने पर उसने एटीएम मशीन तोड़ दी। बैंक के सुरक्षा अधिकारी ने साहिबाबाद थाने में शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी नशेड़ी युवक को गिरफ्तार किया है।

पंजाब नेशनल बैंक के सुरक्षा अधिकारी और पूर्व सहायक कमांडेंट चंद्र प्रकाश के अनुसार, 20 नवंबर की देर रात 12 बजकर 52 मिनट पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थित एटीएम मशीन को खोलने का प्रयास किया। विफल होने पर उसने एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर दी। युवक की इस हरकत से मशीन का लॉक टूट गया। यदि वह युवक मशीन खोलने में सफल हो जाता, तो उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो सकता था। साहिबाबाद पुलिस के अनुसार, शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी बिरखा कुमार, पुत्र सुधीर कुमार, निवासी लाजपतनगर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति का है और उसने नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया था।

Next Story