Begin typing your search above and press return to search.
State

अपनापन फाउंडेशन ने लगाया चिकित्सा शिविर, 487 नेत्र मरीजों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Neelu Keshari
5 Aug 2024 4:01 PM IST
अपनापन फाउंडेशन ने लगाया चिकित्सा शिविर, 487 नेत्र मरीजों ने कराया रजिस्ट्रेशन
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। अपनापन फाउंडेशन ने तीन वर्ष बाद चिकित्सा नेत्र-कान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 487 नेत्र मरीजों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार गोयल ने बताया कि नंदग्राम में मदर इंडिया पब्लिक स्कूल की संचालिका सुषमा त्यागी एवं राकेश त्यागी व उनकी टीम के प्रयास से शिविर सफल रहा। तारा संस्थान उदयपुर और धारा नेत्रालय बंथला लोनी की टीम ने रोगियों की जांच की, जिसमें आंखों के 406 रोगियों की जांच हुई। इनमें 292 मरीजों को चश्में वितरित किए गए। चार रोगी ऑपरेशन के लिए चयनित हुए जबकि 330 से ज्यादा रोगियों को आंखों की दवाई निशुल्क दी गई। इनके अलावा कान के 81 लोगों की जांच हुई। जिसमें से 14 मरीजों को कान में सुनाई देने वाली मशीन निःशुल्क दी गई। इस चिकित्सा शिविर में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा ने जब कानों की मशीन किसी वृद्ध महिला को पहनी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उस महिला के कानों में लंबे समय बाद आवाज आने लगी थी।

कैंप में अशोक कुमार गोयल, आरके गोयल, अजय चोपड़ा, अमर दत्त शमा, उपेंद्र कुमार गोयल, राजदीप त्यागी, सुदेश रानी, विपुल अग्रवाल, रजनी गुप्ता, माया भारती, संगीता त्यागी, ज्योत्सना त्यागी, पार्षद विनोद पटेल, वीरेंद्र त्यागी, पार्षद शिवम शर्मा, रामबाबू शर्मा, सीपी सिंह और विद्यालय के सभी स्टाफ ने शिविर में आये लोगों की सेवा की। अंत में सुदेश रानी और सुषमा त्यागी शिविर में पधारे। चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए शिविर को सफल बनने के लिए सहयोग करने वाले सभी अतिथियों व अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया।

Next Story