Begin typing your search above and press return to search.
State

गुलमोहर में निर्विरोध एओए निर्वाचित, रवि ओझा बने अध्यक्ष

Neelu Keshari
25 July 2024 12:07 PM IST
गुलमोहर में निर्विरोध एओए निर्वाचित, रवि ओझा बने अध्यक्ष
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित गुलमोहर गार्डन सोसायटी में निर्विरोध एओए कार्यकारिणी का गठन हुआ है। सोसायटी में 7 जुलाई को आयोजित जीबीएम में बनी चुनाव समिति ने कार्यकारिणी गठन के लिए चुनाव का शेड्यूल जारी किया था जिसमें 14 नामांकन प्राप्त हुये थे। बाद में चार लोगों ने नामांकन वापस ले लिया था इसके बाद बाकी बचे दस लोगों को चुनाव समिति ने विजेता घोषित कर दिया।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में रवि ओझा को अध्यक्ष, शकुन सिंह उपाध्यक्ष, अंकित सैनी जनरल सेक्रेटरी, अश्वनी कुमार दवे कोषाध्यक्ष, हिमांशु तिवारी सहकोषाध्यक्ष, हिमांशु त्यागी सहसचिव एवं अभिषेक पांडेय, उमाशंकर कश्यप, प्रियांक ठाकुर और खेमकिशोर शर्मा आफिस वियरर चुने गये।

इस अवसर पर राजन त्रिपाठी, सिद्धार्थ भारती, आशीष पुजारी, अतुल सिंह, ऋतुरंजन सिंह, अभिषेक सिंह, अनुनय श्रीवास्तव, विवेक कुमार, नवनीत मिश्रा, सौरभ भारद्वाज, गौरव त्यागी, नितेश कुमार, विनय सिंह, मृदुल महेश, भूपेंद्र चौधरी, पंकज वर्मा, धीरज , मोनू त्यागी, गौरव तोमर, नीरज जिंदल, धर्मेंद्र कुमार, संदीप गुप्ता, हिमांशु प्रताप सिंह, अरविंद सहित कई निवासियों ने नवनिर्वाचित बोर्ड को शुभकामनाएं दी और चुनाव समिति का आभार जताया।

Next Story