- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- निर्वाचन कार्य में...
निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी: जिलाधिकारी
गाजियाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन2024 के मद्देनज़र मतगणना हेतु अनाज मण्डी गोविन्दपुरम मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं के सम्बंध में महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मतगणना के सम्बंध में मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को नियुक्त करते हुए जिम्मेदारी सौंपी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए समयान्तराल में सभी व्यवस्थाओं को सकुशल ढंग से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे। सिर्फ आब्जर्वरों के वाहन की मतगणना स्थल तक जायेंगे। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर साफ सफाई, विद्वुत, प्रकाश, खाना-पानी, टेन्ट, कुर्सियों, फर्नीचर, कूलर, पंखा, एसी आदि की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
सभी निर्वाचन कार्मिक एवं पार्टी के एजेंट एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार रखेंगे। उन्होंने स्वास्थ विभाग को आदेश किया कि आपके डाक्टरों की टीम और एम्बुलेंस टीम किसी भी परिस्थति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहें, गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए गर्मी से राहत दिलाने वाले ओआरएस, ग्लूकोज सहित अन्य मेडिसिन किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए। पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने दायित्वों को कुशलतापूर्ण निवर्हन करते हुए समय-समय पर मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और अपनी निगरानी में कार्य को सम्पन्न करायेंगे। इस बात का विशेष ध्यान रहें कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।