Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

नेहरू वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक दिवस समारोह, कक्षा आठवीं के 120 छात्रों ने बुद्धिमान बीरबल लघु नाटिका का किया मंचन

Neelu Keshari
24 Aug 2024 11:24 AM GMT
नेहरू वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक दिवस समारोह, कक्षा आठवीं के 120 छात्रों ने बुद्धिमान बीरबल लघु नाटिका का किया मंचन
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। जर्मन भाषा में पढ़ने वाले कक्षा आठवीं के छात्रों ने जर्मन नाटक के जरिए अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लिंगेल विंडोज और डोर्स टेक्नोलॉजीज के संचालक, फेनस्टारबाउ लिंगेल कंपनी के निदेशक डॉ. एचसी मारियो श्मिट व बर्लिन में संघीय विदेश कार्यालय के राजनयिक शिल्डर मार्को और उनकी धर्मपत्नी लुइसा शिल्डर मौजूद रहीं। विद्यालय की एक्जीक्यूटिव हेड सूसन होम्स ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सूसन होम्स ने इस अवसर पर कहा कि अतिरिक्त भाषाा ज्ञान बच्चों को वैश्विक जगत से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा। बच्चे अपनी कर्मियों से सीख रहे हैं। कक्षा आठवीं के करीब 120 छात्रों ने बुद्धिमान बीरबल लघु नाटिका का मंचन किया। छात्रों ने जर्मन स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्रों ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय के निदेशक डॉ. अरुणाम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Next Story