Begin typing your search above and press return to search.
State

बंद फाटक की समस्या का समाधान न होने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान

Neelu Keshari
22 April 2024 12:30 PM IST
बंद फाटक की समस्या का समाधान न होने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान
x


-कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी में लगाए बहिष्कार के बैनर, विरोध किया

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र बंद फाटक पर कॉलोनी के लोगों ने चुनाव बहिष्कार के बैनर लगाए। बंद फाटक की समस्या का समाधान न होने पर लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया। अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया। लेकिन समाधान नहीं हुआ।

लोनी विधानसभा के लोनी बॉर्डर क्षेत्र के बंद फाटक की समस्या का समाधान न होने पर आसपास की कॉलोनी के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा की है। लोगों का कहना है कि यह मार्ग मुख्य कावड़ मार्ग है। दर्जनों कॉलोनी एवं गांव का रास्ता है। जिसकी समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार है, आज तक केवल आश्वासन ही मिला है। लोगों की मांग है कि इस मुख्य मार्ग के बीच से होकर रेलवे लाइन गुजर रही है। रेलवे ने रास्ता दोनों तरफ से बंद कर रखा है। लोगों को कई किलोमीटर दूर घूम के जाना पड़ता है। इस मौके पर जयप्रकाश उपाध्याय, अंकित, गौरव राय, त्रिलोकचंद गोस्वामी, दिलीप कुमार, ऋषभ गुप्ता, बिट्टू वर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, सोनू वर्मा ,अनिल वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Story