Begin typing your search above and press return to search.
State

मां की डांट से नाराज छात्रा ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर दी जान

Tripada Dwivedi
15 July 2024 12:24 PM IST
मां की डांट से नाराज छात्रा ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर दी जान
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद के गोविंदपुरम की गौर सोसाइटी स्थित डी टावर निवासी कक्षा 10 में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। वह मां और नाना नानी के साथ रहती थी।

बताया जा रहा है कि छात्र अपनी सहेली से मिलने गई थी। वहां से आने में देर हो जाने के कारण रात 8 बजे जब छात्रा की मां ने उसे कॉल कर फोन पर डांटा तो छात्रा ने अपनी मां की डांट से नाराज हो गई और वह घर वापस आकर अपने कमरे में चली गई।

कुछ देर बाद छात्रा ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी। जिसकी सूचना सोसाइटी की सिक्योरिटी ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर छात्रा के शव को बरामद किया फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र की मौत की खबर कवि नगर थाना पुलिस को मिली। घटना के बारे में छानबीन की जा रही है।

Next Story