Begin typing your search above and press return to search.
State

केडीपी ग्रैंड सवाना में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जताया रोष

Neelu Keshari
10 Jun 2024 11:41 AM IST
केडीपी ग्रैंड सवाना में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जताया रोष
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी के निवासियों ने रविवार को सोसायटी सेंट्रल पार्क में एओए के मनमाने तानाशाही रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोसायटी में रहने वाले लोगों ने एओए पर अव्यवस्था पैदा करना, भ्रष्टाचार में लिप्त होने, निवासियों के पैसे का दुरुपयोग करने, जीबीएम नहीं कराने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें सुरक्षित वातावरण नही मिल रहा है। रोजाना यहां कुत्ते के काटने के मामले बढ़ रहे है।

एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि ये प्रदर्शन पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से सभी निवासियों की उपस्थिति मे सोसायटी प्रांगण में एक चक्कर लगाकर किया। इसके बाद निवासियों ने सेंट्रल पार्क गोल चक्कर पर एकत्रित होकर आपस में विचार विमर्श किया। इस अव्यवस्था से सोसायटी को सम्मिलित प्रयास से निकाला जाय और सही व्यवस्थित लोगों को आगे लाया जाए। जो सोसायटी को एक परिवार की भावना से आगे बढ़ाए और पारदर्शिता से सबको साथ लेकर काम करें। निवासियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी। साथ ही प्रशासन की मदद से इसे आगे प्रयास करने पर सब की सहमति बनी। एओए की पुरानी परंपरा जो आपस में निवासियों को भड़काने एवं द्वेष पैदा करते रहना है। उसके मद्देनजर निवासियों ने पहले ही इस शांतिपूर्ण तरीके की विरोध प्रदर्शन की प्रशासन को सूचना दे रखी है।

Next Story