Begin typing your search above and press return to search.
State

बिजली के खंभे में उतरे करंट से 8 साल की बच्ची की हुईमौत

Tripada Dwivedi
14 July 2024 1:38 PM IST
बिजली के खंभे में उतरे करंट से 8 साल की बच्ची की हुईमौत
x

-ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के रामपार्क एक्सटेंशन कॉलोनी का मामला

-परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

सिटीजन रिपोर्टर सुनील मिश्रा

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के राम पार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में शनिवार शाम बिजली के खंभे में उतरे करंट से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। रविवार को परिजनों ने बिजली निगम के संबंधित अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट की है। बच्ची के पैदल अपने घर जाने के दौरान यह घटना हुई थी। रास्ते में खड़ा टूटा हुए खंबे में करंट आ रहा था।

राम पार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में हरवीर सिंह परिवार के साथ रहते हैं। वह कॉलोनी में गोलगप्पे की ठैली लगते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। करीब एक सप्ताह पहले उनके मकान के पास मिट्टी के डंपर से बिजली का खंबा टूट गया था। इसके बाद खंभे में करंट उतर गया था। उन्होंने और आसपास के लोगों ने ऊर्जा निगम को इसकी सूचना दी। ऊर्जा निगम ने अगले दिन खंबे को ठीक करने की बात कही थी। लेकिन ऊर्जा निगम के कर्मचारी खंबे को ठीक करने नहीं आए। बिजली के खंभे में करंट उतर रहा है। उनकी 8 साल की बेटी प्रियांशी घर की तरफ पैदल जा रही थी। रास्ते में खड़े खंभे से वह टच हो गई। जिसमें प्रियांशी को जोरदार करंट लगा। करंट लगने से प्रियांशी बेहोश हो गई। परिवार के लोगों ने प्रियांशी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्रियांशी को अमृत घोषित कर दिया। प्रियांशी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया। हरवीर सिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

Next Story