- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बैकफुट पर प्रदर्शन...
बैकफुट पर प्रदर्शन करने आए अमिताभ ठाकुर: पुलिस से माफी मांगी; बोले- 'हमारा कार्यकर्ता भी गलत काम करेगा तो..'
लंका थाने में कार्यकर्ता के समर्थन में बुधवार को प्रदर्शन के लिए आए आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को पीछे हटना पड़ा। उन्होंने जब पुलिस से जाना कि उनके कार्यकर्ता की ही गलती है तो उन्होंने शर्मिंदगी जाहिर करते हुए माफी मांगी। साथ ही, कहा कि यदि उनका कार्यकर्ता भी गलत काम करेगा तो वह उसका समर्थन नहीं करेंगे। भ्रष्टाचार और गलत काम का हमेशा डटकर विरोध करेंगे।
आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ता सुनील तिवारी ने लंका थानाध्यक्ष पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। सुनील का कहना था कि उसकी शिकायत पर पुलिस अफसरों ने कार्रवाई नहीं की। इसलिए वह बुधवार को 12 बजे लंका थाने पर निर्वस्त्र प्रदर्शन करेगा। सुनील के प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर कार्यकर्ताओं के साथ लंका थाने पहुंचे थे। अमिताभ ठाकुर को एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में पुलिस की कोई गलती नहीं है। थाने पर दो पक्ष आपस में ही झगड़ा कर रहे थे, इसलिए उन्हें कहा गया था कि वह बाहर चले जाएं। लगभग छह-सात साल पुराना लेनदेन का एक प्रकरण है और उसे लेकर आपको पूरी तरह से भ्रमित किया गया है। एसीपी भेलूपुर की पूरी बात सुनने के बाद अमिताभ ठाकुर माफी मांगते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ लंका थाने से चले गए।