Begin typing your search above and press return to search.
State

अंबिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने आरसी क्रिकेट एकेडमी को 76 रन से हराया

Neelu Keshari
31 May 2024 5:37 PM IST
अंबिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने आरसी क्रिकेट एकेडमी को 76 रन से हराया
x

बीना (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले इमर्जिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अंबिका आर्मस्ट्रांग क्रिकेट क्लब का मुकाबला गुरुवार को आरसी क्रिकेट अकादमी के साथ हुआ। अंबिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने मुकाबले को आसानी से 76 रन से जीत लिया। मैच में टॉस अंबिका आर्मस्ट्रांग क्रिकेट क्लब ने जीता। वह जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने अकर्मक खेल दिखाया और 40 ओवर में तीन विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर बना डाला।

हरिदास शर्मा ने 120 गेंद पर 176 रन की पारी खेली। हर्ष कुमार ने भी 78 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। अभी सक्सेना ने दो विकेट लिए 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसी क्रिकेट एकेडमी 40 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन ही बना पाया। अथर्व बोहरा ने सबसे अधिक 75 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरिदास शर्मा को आयोजित योगेंद्र तोमर ने दिया।

Next Story