Begin typing your search above and press return to search.
State

पीएम मोदी के रोड शो में दिखेगा स्वागत का अद्भुत नजारा

Neelu Keshari
6 April 2024 11:41 AM IST
पीएम मोदी के रोड शो में दिखेगा स्वागत का अद्भुत नजारा
x

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शाम पांच बजे गाजियाबाद में रोड शो होने वाला है। पीएम मोदी के आगमन पर शहर के नागरिकों में व्यापारियों में तथा अलग-अलग समाज के सभी वर्गों में पीएम मोदी के रोड शो में आकर स्वागत अभिनंदन करने की उमंग का नजारा कुछ अलग ही दिखाई पड़ रहा है।

सर्व जन के द्वारा स्वागत अभिनंदन में शामिल होने की मांग पर भाजपा संगठन ने सभी के स्वागत की उपास्थिती की झलक इस कार्यक्रम में दिखाई दे उसकी पूर्ण व्यवस्था के लिए रोड शो के संयोजक पूर्व महापौर आशु वर्मा ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, मंत्री आशीष वत्स , जिला महानगर प्रभारी मानवेंद्र सिंह, भाजपा के अध्यक्ष संजीव शर्मा, सतपाल प्रधान, लोकसभा संयोजक अजय शर्मा, प्रभारी विजय शुक्ला, लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग तथा सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों संग चर्चा वार्ता कर रोड शो में स्वागत अभिनंदन का भव्य स्वरूप तैयार किया।

पीएम मोदी के रोड शो का स्वागत और अन्य सभी व्यवस्थाओं में लगे व्यवस्था टीम के साथ बैठकर तय किए गए स्वागत स्वरूप के अनुसार पूर्वांचल वर्ग, उत्तराखंड वर्ग , एनडीए के सहयोगी दल आरएलडी, व्यापारी वर्ग, बंगाली वर्ग, पंजाबी वर्ग, किसान वर्ग , खिलाड़ी वर्ग, युवा वर्ग, नारी शक्ति वंदन वर्ग, लाभार्थी वर्ग,अल्पसंख्यक वर्ग आदि सहित शहर के सर्वजन वर्ग को इस ऐतिहासिक रोड शो के स्वागत अभिनंदन में शामिल करने की योजना बनाकर पूरा खाका तैयार किया गया है।

महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य में लगे सामाजिक समूह प्रभारी प्रताप चौधरी ने व्यापारी नेता अशोक गोयल के आवास पर पूर्वांचल समाज और उत्तराखंड समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठकर स्वागत अभिनंदन का खाका तैयार किया। इस दौरान पूर्व मंत्री उत्तराखंड सचिद्दानंद शर्मा, मीना भंडारी, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष डीएन सिंह, पार्षद पूनम सिंह, अर्चना सिंह, संजय सिंह, मदन राय, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Neelu Keshari

Neelu Keshari

    Next Story