Begin typing your search above and press return to search.
State

अल्मोडा समाचार: देघाट में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, व्यापारियों ने किया हंगामा

Abhay updhyay
10 Aug 2023 12:34 PM IST
अल्मोडा समाचार: देघाट में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, व्यापारियों ने किया हंगामा
x

स्याल्दे (अल्मोड़ा)। देघाट मुख्य बाजार में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. 50 से अधिक दुकानों के अवैध छज्जे जेसीबी से ध्वस्त कर दिए गए। लोनिवि और प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन मनमानी कार्रवाई कर रहा है और बड़े व्यापारियों और पूंजीपतियों के अतिक्रमण नहीं हटाए जा रहे हैं.बुधवार को लोक निर्माण विभाग की टीम तहसीलदार दीवान गिरि गोस्वामी, थानाध्यक्ष राहुल राठी व भारी पुलिस बल के साथ दो जेसीबी लेकर देघाट बाजार पहुंची। जैसे ही व्यापारियों ने जेसीबी देखी तो वे नाराज हो गए और अपनी दुकानों के बाहर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने खूब हंगामा किया. उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े व्यवसायियों और पूंजीपतियों द्वारा किये गये अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है, लेकिन अतिक्रमण के नाम पर छोटे व्यापारियों और कमजोर वर्ग के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने किसी तरह व्यापारियों को समझाया, तब जाकर लोनिवि की टीम 50 दुकानों के बाहर निकले छज्जों को तोड़ सकी। लोनिवि के सहायक अभियंता जीबी भट्ट ने कहा कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस मौके पर लोनिवि के अपर सहायक अभियंता गुलाम मोहम्मद, चेतन रावल, अमीन दीपर मेहरा, कांस्टेबल नीरज बिष्ट, मनोज पांडे, सुरेंद्र कुमार समेत पुलिस और राजस्व कर्मी मौजूद थे।

Next Story