अल्मोडा समाचार: अल्मोडा में बारिश से चार सड़कें बंद, चार हजार लोग परेशान
अल्मोडा. जिले में बारिश के बाद चार सड़कें बंद हो गई हैं। इससे 12 गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है। ऐसे में चार हजार से अधिक की आबादी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.जिले में बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से चमकना-आधे-तलाड़, सुनाड़ी मल्ला-बिनौला तल्ला, पिपना मनहैत-दागुला, मनान-सिलिगमा सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। इन सड़कों पर मलबा गिरने से वाहनों के पहिए थम गए हैं और 12 से ज्यादा गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.इन गांवों में फल, सब्जियां और अन्य दैनिक जरूरत की चीजें नहीं पहुंच रही हैं. प्रभावित गांवों के लोग मलबे और चट्टानों के बीच जान जोखिम में डालकर किसी तरह स्थानीय बाजारों तक पहुंच रहे हैं, तब जाकर आम जरूरत की सामग्रियों का इंतजाम हो पा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि जेसीबी मलबा और बोल्डर हटाने के काम में जुटी है. जल्द ही सड़कों पर आवाजाही शुरू हो जाएगी.|