Begin typing your search above and press return to search.
State

बैंक में लॉकर की चांबी बदलने का आरोप

Nandani Shukla
8 Nov 2024 8:46 PM IST
बैंक में लॉकर की चांबी बदलने का आरोप
x

- ग्रामीणों ने बैंक के बाहर किया धरना प्रदर्शन

गाजियाबाद। मुरादनगर कस्बा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में एक महिला ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। महिला का आरोप है कि मेरी जानकारी के बिना लॉकर की चांबी बदल दी गयी है। ग्रामीणों ने बैंक के बाहर धरना शुरु कर दिया है। पुलिस ने निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है। गांव जलालपुर ढिढ़ार निवासी महिला मुनेश देवी ने मुरादनगर में कस्बा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर की सुविधा ले रखी है।

महिला को बैंक में लॉकर नम्बर 338 दे रखा है। महिला मुनेश देवी ने बताया कि लॉकर में सोने चांदी के जेवरात नकदी व अन्य कीमती सामान रखा हुआ है। महिला के पुत्र एक दिसम्बर की शादी है। इसी के चलते वह चार नम्वबर को बैंक में गई थी और अपना लॉकर चैक किया। महिला को पता चला कि लॉकर की चांबी बदल दी गई है। महिला ने बैंककर्मियो पर लॉकर से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला ने लॉकर से नकदी व जेवरात चोरी होने की भी आंशका जताई है। शुक्रवार को महिला ग्रामीणों के साथ बैंक पहुंची और जमकर हंगामा किया। ग्रामीण बैंक के बाहर धरने पर बैठ गए । उनकी मांग है कि जब तक इस मामले की परत दर परत नहीं खुल जाएगी। तब तक वह धरने पर ही बैठे रहेंगे। हंगामा बढ़ने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वास देकर ग्रामीणों को उठाने का प्रयास किया,लेकिन वह नहीं माने। बैंक के उच्चाधिकारियों की एक टीम शुक्रवार को मुरादनगर आई हुए और मामले की जांच कर रही है। बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि इस मामले की उच्च अधिकारी जांच कर रहे है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story