Begin typing your search above and press return to search.
State

अलीगढ़_अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर द्वारा राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय परीक्षाओं में 75 में से 75 प्रश्न हल करने वाला निर्णय लिया गया है

Abhay updhyay
14 Oct 2023 3:38 PM IST
अलीगढ़_अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर द्वारा राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय परीक्षाओं में 75 में से 75 प्रश्न हल करने वाला निर्णय लिया गया है
x

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर द्वारा राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय परीक्षाओं में 75 में से 75 प्रश्न हल करने वाला निर्णय लिया गया है इसके विरोध में धर्म समाज महाविद्यालय पर विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला फूंका गया व श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय की इकाई ने महाविद्यालय परिसर में कुलपति की अर्थी निकालकर महाविद्यालय गेट पर अर्थी फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने बताया की राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति हमेशा की तरह इस बार भी एक तानाशाह रवैया अपनाते हुए छात्र विरोधी फैसला लिया गया है जिसका विरोध विद्यार्थी परिषद ने हफ्तों पहले ज्ञापन के माध्यम से इस फैसले को तत्काल रूप से वापस लेने की मांग की गई थी विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष आने वाली स्नातक वर्ग की परीक्षाएं जो की 9 नवंबर से प्रारंभ हो रही है जिनमें 75 में से 75 प्रश्न हल करने के लिए विद्यार्थी को बाध्य किया जा रहा है विगत सेमेस्टर में विश्वविद्यालय द्वारा 75 में से 50 प्रश्न हल करना अनिवार्य था इस फैसले के विरोध में विद्यार्थी परिषद की धर्म समाज महाविद्यालय इकाई ने सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ पुतला फूंक कर इस फैसले का विरोध किया है व विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि विगत वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी 75 में से 50 प्रश्न ही विद्यार्थियों को अनिवार्य किया जाए कुलपति द्वारा इस फैसले को अगर तत्काल रूप से वापस नहीं लिया जाता है तो आने वाले समय में अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद कोई कठोर कदम उठाती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगी और अलीगढ़ के प्रत्येक महाविद्यालय पर इस फैसले के विरोध में प्रदर्शन किए जायगे।

श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय इकाई मंत्री दिवाकर वार्ष्णेय ने बताया विश्वविद्यालय द्वारा इस फैसले को लिए जाने के बाद विद्यार्थियों में विरोध देखने को मिल रहा है विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-2022 व 2022- 2023 में किस आधार पर 75 में से 50 प्रश्न हल कराए किस मजबूरी के कारण इस बार सत्र 2023-2024 में 75 में से 75 प्रश्न परीक्षाओ में अनिवार्य किये गये है इस फैसले के विरोध में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय इकाई ने महाविद्यालय परिसर में कुलपति की अर्थी को घुमाया नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय गेट पर उसे जला दिया गया।

इस दौरन विभाग संग़ठन मंत्री विश्वेन्द्र, शेलेन्द्र प्रजापति, हरेंद्र सिंह, राजगुरु, पुरन यादव, अरुन शर्मा, चिराग सक्सेना, नीतीश राठौर, चिराग भारद्वाज, सचिन सिंह, तेजश सिंह, अभय मिश्रा, पीयूष भारद्वाज, आशुतोष यादव, अभिषेक, लवकुश, निहाल सिंह, सोहिल खान, विकास, मनी, रजत, राहुल, अंशुल रोहित दिवाकर,निखिल भारद्वाज, दुष्यंत उपाध्याय, विनीत वार्ष्णेय, विशाल कुमार, मुकुल कुमार, योगेश कुमार, गुनगुन शर्मा, दीपा वार्ष्णेय, मुस्कान वार्ष्णेय, प्रियांशी दीवान, अंजलि वार्ष्णेय, भूमि सक्सेना,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story