Begin typing your search above and press return to search.
State

Aligarh News: चौकी में सिगरेट के छल्ले उड़ाते नजर आए प्रभारी, वायरल तस्वीर SSP तक पहुंच गई और फंस गई

Abhay updhyay
6 July 2023 2:28 PM IST
Aligarh News: चौकी में सिगरेट के छल्ले उड़ाते नजर आए प्रभारी, वायरल तस्वीर SSP तक पहुंच गई और फंस गई
x

अतरौली गेट चौकी पर प्रभारी सचिन कुमार सिगरेट का कश लगाते नजर आए। प्रभारी की सिगरेट पीते हुए तस्वीर कैद हो गई और पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गई. खाकी वर्दी में सिगरेट का कश लेने वाला प्रभारी अब जांच के घेरे में है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है कि यह तस्वीर कब की है.

सिविल लाइन थाने की अतरौली गेट चौकी के प्रभारी सचिन कुमार की चौकी के अंदर सिगरेट पीते हुए तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई है। इस मामले में एसएसपी ने जांच सीओ तृतीय को सौंपी है।

वर्दी में कश लगाते आ रहे हैं नजर

तस्वीर में वर्दी पहने सिपाही सचिन कुमार सिगरेट का कश लगाते नजर आ रहे हैं। उसकी टोपी मेज पर रखी हुई है। साथ में एक और शख्स भी नजर आ रहा है. लेकिन उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. इस पर लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.

मंगलवार शाम ट्वीट के जरिये मामला एसएसपी तक पहुंचा। इसके बाद जांच बैठा दी गयी. तस्वीर कब ली गई है और इंस्पेक्टर के साथ कौन है। इसके बारे में जानकारी की जा रही है.

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story