Begin typing your search above and press return to search.
State

अखिलेश यादव: सपा विधायक और नगर अध्यक्ष के समर्थकों में मारपीट, विधायक ने भी की हाथापाई, पुलिस शांत कराया मामला

Abhay updhyay
17 Oct 2023 2:52 PM IST
अखिलेश यादव: सपा विधायक और नगर अध्यक्ष के समर्थकों में मारपीट, विधायक ने भी की हाथापाई, पुलिस शांत कराया मामला
x

कानपुर में जाजमऊ चेक पोस्ट पर मंगलवार सुबह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत को लेकर विधायक और नगर अध्यक्ष के समर्थकों में मारपीट हो गई। वहीं विधायक ने भी हाथापाई की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीएसी मोड़ स्थित मनोज इंटरनेशनल होटल में यादव महासभा के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए शहर आए हैं। जाजमऊ चेकपोस्ट पर उनके स्वागत के लिए सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद समेत उनके समर्थक खड़े थे।

अचानक कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद हसन रूमी अपने समर्थकों के साथ आए और किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। दोनों तरफ से समर्थकों में गाली गलौज होने लगी। तभी विधायक रूमी ने हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद दोनों की तरफ से समर्थकों में मारपीट के साथ साथ कुर्सियां मारी जाने लगी।


आपसी विवाद को लेकर हुई थी मारपीट

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह सिसोदिया ने बताया कि विधायक और नगर अध्यक्ष के समर्थकों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। फिलहाल दोनों में आपसी समझौता हो गया है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story