Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

ऐश्वर्या चतुर्वेदी ने जिनेवा में चल रही अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा कॉन्फ्रेंस में बढाया भारत का मान.

Shivam Saini
3 July 2023 1:12 PM IST
x

जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में आज कल अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पर एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन, निदेशक विश्व बौद्धिक संपदा संगठन, कॉपीराइट लॉ डिवीजन द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता सुश्री माइकल वुड्स ने की l भारत की तरफ से प्रोफेसर ऐश्वर्या चतुर्वेदी ने भाग लिया l ऐश्वर्या ने लॉ लाइब्रेरियों द्वारा डिजिटल लेंडिंग से सम्बंधित कॉपीराइट मामलों (copyright issues related to digital lending by law libraries)पर अपना पेपर अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा मुख्यालय, में प्रस्तुत किया। इस रिसर्च पेपर की मोजूद अन्तराष्ट्रीय पेनल ने खूब तारीफ की.

ऐश्वर्या इस से पहले युगांडा में आयोजित ग्लोबल पीस लीडरशिप कॉन्फ्रेंस (2018), अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र संघ कार्यालय में आयोजित इंटरनेशनल यंग लीडर्स असेम्बली 2019, ग्लोबल पीस लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 2022, फिलीपींस,इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी ऐंड इनोवेशन रिसर्चर्स ऑफ एशिया (IPIRA) कॉन्फ्रेंस 2023, सिंगापुर में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

प्रोफेसर ऐश्वर्या चतुर्वेदी, एडवोकेट ट्रेडमार्क,कॉपीराइट, डिज़ाइन और पेटेंट की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ मानी जाती हैं।



ऐश्वर्या चतुर्वेदी ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा सेंट जोन्स स्कूल,फिरोजाबाद, म्यो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर से करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हिन्दू कॉलेज से B.A. (Hon.) Philosophy तथा LLB दिल्ली विश्वविद्यालय के CLC सेंटर से किया।इसके बाद ऐश्वर्या चतुर्वेदी ने लगभग तीन साल सिंह ऐंड सिंह नाम प्रसिद्ध लॉ फर्म के साथ दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस/काम किया। ऐश्वर्या चतुर्वेदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध प्रतिष्ठित आईवी लीग कॉर्नेल यूनिवर्सिटी Cornell University से LLM की उपाधि अर्जित की है।

वर्तमान में प्रोफेसर ऐश्वर्या चतुर्वेदी जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल,ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।

सुश्री ऐश्वर्या चतुर्वेदी फिरोजाबाद के प्रसिद्ध निर्यातक और काँच उद्योगपति श्री अतुल चतुर्वेदी और श्रीमती रचना चतुर्वेदी की पुत्री तथा फिरोजाबाद नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन तथा विख्यात काँच उद्योगपति स्व0 श्री अशोक चतुर्वेदी तथा स्व0 श्रीमती रजनी चतुर्वेदी की पौत्री हैं।

Shivam Saini

Shivam Saini

    Next Story