Begin typing your search above and press return to search.
State

Ghaziabad weather news: NCR में हवा का स्तर खराब, इंदिरापुरम में प्रदूषण सबसे अधिक

Nandani Shukla
17 Dec 2024 12:17 PM IST
Ghaziabad weather news: NCR में हवा का स्तर खराब, इंदिरापुरम में प्रदूषण सबसे अधिक
x

AQI के बढ़ने से स्कूल और कॉलेजों पर फिर से बंद होने का खतरा

मोहसिन खान

गाजियाबाद। एनसीआर की हवा फिर से प्रदूषित हो गई है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है। हैरानी की बात यह है कि सांस संबंधी बीमारी के मरीजों को अब काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए ऐसे मरीजों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। गाजियाबाद का इंदिरापुरम इलाका देश में सबसे अधिक प्रदूषित है। आज मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की रिपोर्ट में दिल्ली और एनसीआर के दूसरे शहरों में भी प्रदूषण बढ़ा है। रात में धुंध जैसी परत देखने को मिल रही है। गाजियाबाद में दीपावली के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 15 दिन तक कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहे थे। प्रदूषण बढ़ने की स्थिति में स्कूलों को फिर से बंद किया जा सकता है।

बारिश से साफ हुई थी हवा

गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों से सुबह का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। पिछले सप्ताह हवा की गति बदलती रही, और तेज हवा चलने से सर्दी बढ़ी। साथ ही, हल्की बारिश के कारण हवा साफ हुई थी, लेकिन अब हवा की गति कम होने से AQI में बढ़ोतरी हुई है। आज हवा की गति सामान्य है, और दिसंबर माह आधा बीत चुका है। यदि कोहरा बढ़ता है, तो लोगों को और भी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इंदिरापुरम इलाका देश में सबसे अधिक प्रदूषित

गाजियाबाद, नोएडा और एनसीआर में इंदिरापुरम समेत अन्य क्षेत्रों की हवा 2 दिन में फिर से जहरीली हो गई है। एक सप्ताह तक हवा साफ रहने के बाद अब AQI तीन गुना बढ़ चुका है। गाजियाबाद का AQI 372 तक पहुंच गया है।

आज भी पारा 5 डिग्री सेल्सियस पर

आज तीसरे दिन भी तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है, और हवा फिर से जहरीली हो गई है। गाजियाबाद और अन्य शहरों में हवा की गुणवत्ता फिर से खराब हो गई है। पिछले एक सप्ताह से हवा में राहत थी, लेकिन अब फिर से प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है। आज मंगलवार सुबह गाजियाबाद में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस

दिन में धूप अब तेज नहीं रही। गाजियाबाद में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है। आज हवा की गति 4 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से है। मंगलवार को मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है, लेकिन हवा की गुणवत्ता खराब रहने के कारण दृश्यता कम रहेगी। दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

बारिश से साफ हुई थी हवा

गाजियाबाद में पिछले सप्ताह बारिश और हवा की गति में बदलाव से हवा साफ हुई थी, लेकिन अब अचानक से हवा फिर से प्रदूषित हो गई है। इस समय हवा की गति सामान्य है, और यदि कोहरा बढ़ता है तो लोगों को और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पिछले सप्ताह बारिश से पूरे एनसीआर क्षेत्र में AQI में गिरावट आई थी, लेकिन अब रात से AQI में फिर तेजी देखी जा रही है।

Next Story