Begin typing your search above and press return to search.
State

एनसीआर में शीतलहर के साथ हवा की गुणवत्ता में गिरावट, एक्यूआई 151 तक पहुंचा

Nandani Shukla
12 Dec 2024 12:10 PM IST
एनसीआर में शीतलहर के साथ हवा की गुणवत्ता में गिरावट, एक्यूआई 151 तक पहुंचा
x

गाजियाबाद। कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दिन में हवा चल रही है, वहीं रात में पाला पड़ रहा है, जिससे पूरे एनसीआर में इस समय शीतलहर जैसा मौसम है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जब हवा अचानक से बंद हो जाती है और आसमान साफ रहता है, तो पाला अधिक पड़ता है, जो शाम से शुरू होकर सुबह तक रहता है।

दिन में अब धूप की तीव्रता कम हो गई है। गाजियाबाद में पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को दिनभर 10 किमी प्रति घंटा की गति से सर्द हवा चली। आज गुरुवार को मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है। आज हवा की गति 11 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है, जिससे लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है।

रात का पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है। पिछले सप्ताह में हवा की गति बदलती रही, जिससे सर्दी बढ़ी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अभी एक तिहाई माह बाकी है और आने वाले दिनों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आज गुरुवार को दिन में हवा की गति अधिक रहने के कारण सर्द हवा का सामना करना पड़ सकता है। आज सुबह का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिन में अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहेगा और हवा की गति 11 किमी प्रति घंटा रहेगी।

आज हुई जहरीली हवा

गाजियाबाद, नोएडा और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों, जैसे इंदिरापुरम, की हवा आज फिर जहरीली हो गई है। बारिश के कारण पूरे एनसीआर क्षेत्र में एक्यूआई में गिरावट आई थी, लेकिन रात से एक्यूआई में बढ़ोतरी हुई है। आज हवा की गुणवत्ता सूचकांक बढ़ गया है। एनसीआर के नोएडा समेत अन्य शहरों में हवा जहरीली हो गई है। गाजियाबाद का एक्यूआई बढ़कर 151 हो गया है।

Next Story