Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद: AQI रेड जोन में पहुंचा, कक्षा 5 तक के स्कूल चलेंगे ऑनलाइन

Nandani Shukla
19 Dec 2024 11:43 AM IST
गाजियाबाद: AQI रेड जोन में पहुंचा, कक्षा 5 तक के स्कूल चलेंगे ऑनलाइन
x

मोहसिन खान

गाजियाबाद। एनसीआर की हवा फिर से प्रदूषित हो गई है। गाजियाबाद में प्रशासन ने ग्रेप 4 लागू करते हुए निर्माण कार्यों को बंद कर दिया है और डीजल से चलने वाले जनरेटर व अन्य वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले दो दिनों से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। अस्पतालों में सांस के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।

जिला प्रशासन ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कक्षा 5 तक के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने पत्र लिखकर सभी स्कूलों और कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं कि वे ग्रेप 4 के अनुसार स्कूल संचालित करें। दीपावली के समय भी 15 दिन तक प्रदूषण के कारण स्कूल बंद रहे थे।

इंदिरापुरम और लोनी सबसे अधिक प्रदूषित

गाजियाबाद का इंदिरापुरम इलाका देश में दिल्ली के बाद सबसे अधिक प्रदूषित है। आज सुबह की रिपोर्ट में लोनी का AQI 415 पहुंच गया, वहीं इंदिरापुरम का AQI 436 तक पहुंच गया। आज बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक की रिपोर्ट में दिल्ली और एनसीआर के दूसरे शहरों में भी प्रदूषण बढ़ा है। गाजियाबाद में दीपावली पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 15 दिन तक कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहे थे।

आज गुरुवार को पारा 6 डिग्री सेल्सियस पर है, और हवा फिर से जहरीली हो गई है। गाजियाबाद और अन्य शहरों में आज हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है, जबकि पिछले एक सप्ताह से हवा साफ थी। हवा की गति भी कम है, और मौसम ठिठुरन जैसा है। आधी रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक तापमान सबसे कम रहता है। आज भी दिन में धुंध जैसा मौसम रहेगा। हवा की गति 4 किमी प्रति घंटा है। दिन का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिल्ली का AQI 441 और गाजियाबाद का AQI 390 रहा।

Next Story