Begin typing your search above and press return to search.
State

Ahmedabad: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, 14 को होगा विश्व कप मैच

Abhay updhyay
11 Oct 2023 1:13 PM IST
Ahmedabad: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, 14 को होगा विश्व कप मैच
x

अहमदाबाद अपराध शाखा ने शहर के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पुलिस को हाल ही एक दहशत भरा मेल मिला था, जिसमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

बता दें, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडयम वही स्टेडियम है, जहां क्रिकेट वर्ल्ड कप के अधिकतर मैचों का आयोजन किया गया है। 14 अक्तूबर को भी यहां भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उसे गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने ज्यादा जानकारी दिए बिना बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर एक ईमेल भेजकर दावा किया था कि स्टेडियम में विस्फोट होगा।

आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल, राजकोट के बाहरी इलाके में रह रहा था। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने अपने फोन से मेल भेजा था। हालांकि, इस मेल में उसका नाम नहीं था।

इससे पहले, अहमदाबाद पुलिस ने बताया था कि 14 अक्तूबर को भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story