पानी की किल्लत से परेशान अहिंसा खंड निवासी, नगर निगम से सुधार की उम्मीद
- प्रेशर पाइप के उपकरण मंगाए जा रहे हैं बाहर से
गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित अहिंसा खंड एक और दो में पानी की आपूर्ति कम दबाव से हुई, जिससे पांच हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए। पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने के कारण लोगों को बाहर से बोतल बंद पानी मंगाकर काम चलाना पड़ा। प्रेशर पाइप में तकनीकी दिक्कत के चलते अहिंसाखंड में पानी की आपूर्ति दबाव के साथ नहीं हो पाई, जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
स्थानीय निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नीतिखंड दो में पतंजलि स्टोर के पास प्रेशर पंप लगी हुई है, जहां से अहिंसाखंड के लिए पानी छोड़ा जाता है। तकनीकी दिक्कत के कारण पानी की आपूर्ति दबाव के साथ नहीं हो पा रही है। इससे लोगों को बाहर से बोतल बंद पानी मंगाना पड़ रहा है। पानी के कम दबाव से लो राइज़ सोसाइटी के लोग अधिक परेशान हैं। बाहर से बोतल बंद पानी मंगाने से लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है। नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी पानी की सप्लाई में कोई सुधार नहीं हुआ है। लोगों का आरोप है कि जब वे अधिकारियों को शिकायत के लिए फोन करते हैं, तो अधिकारी जल्द ठीक करने का आश्वासन देकर टाल देते हैं। नगर निगम द्वारा कोई स्थायी कदम नहीं उठाया जा रहा है। पानी न मिलने के कारण लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। क्लाउड नाइन सोसाइटी, अशियाना उपवन, एंजल जूपिटर, एंजल मर्करी सहित कई सोसाइटी में लोग पानी की परेशानी का सामना कर रहे हैं।
क्लाउड नाइन सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव भास्कर ने बताया कि सोसाइटी में पर्याप्त पानी न आने के कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर का कहना है कि प्रेशर पाइप के उपकरण बाहर से मंगाए गए हैं और जल्द ही उन्हें लगा कर समस्या का समाधान किया जाएगा।