Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

कंपनी में नौकरी परमानेंट नहीं करने पर दो कर्मचारी शराब पीकर घुस गए ऑफिस में और फिर...

Neeraj Jha
9 May 2024 7:33 AM GMT
कंपनी में नौकरी परमानेंट नहीं करने पर दो कर्मचारी शराब पीकर घुस गए ऑफिस में और फिर...
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के एजीएम ने दो कर्मचारियों पर शराब पीकर ऑफिस में घुसकर गाली गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि उक्त लोगों ने बाइक भी तोड़ दी है। इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है।

कौशांबी थाना क्षेत्र के के एम ट्रेड टावर कंपनी के एजीएम शमीम अहमद का कहना है कि उनके ऑफिस में नितिन निवासी हरिजन बस्ती कोंडली दिल्ली और प्रमोद चौहान गली नंबर छह ब्रह्मपुरी कार्य करते हैं। आरोप है कि नितिन उनके ऑफिस में घुस आया और प्रमोद नीचे खड़ा रहा। आरोप है कि नितिन परमानेंट करने की बात कहते हुए उनके और उनके बॉस हिमांशु से गाली गलौज की और अपशब्दों का प्रयोग किया। इतना ही नहीं जाते समय उसने पार्किंग में खड़ी उनकी बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी। शमीम का कहना है कि नितिन पहले भी कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों से लड़ाई झगड़ा कर चुका है। शमीम का कहना है कि उक्त दोनों भविष्य में उनके और उनके बॉस के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Next Story