Begin typing your search above and press return to search.
State

न्याय खंड एक में लगातार चोरी की घटनाएं होने के बाद लोगों ने आपातकालीन बैठक की, मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा पत्र

Neeraj Jha
12 May 2024 4:41 PM IST
न्याय खंड एक में लगातार चोरी की घटनाएं होने के बाद लोगों ने आपातकालीन बैठक की, मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा पत्र
x


गाजियाबाद। न्याय खंड एक में क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं होने के बाद स्थानीय लोगों ने आपातकालीन बैठक की जिसमें स्थानीय पार्षद हरीश कड़ाकोटी ने स्थानीय निवासियों के साथ इस बारे में बातचीत की और एक पत्र मुख्यमंत्री को स्थानीय लोगों ने लिखकर सभी लोगों ने हस्ताक्षर किए उसके बाद उस पत्र को मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा । पिछले 1 महीने में 40 मोटर चोरी हो चुकी है एक मोटर की कीमत 4000 से ₹5000 तक होती है। स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं । इससे पहले 2022 अक्टूबर में भी इस क्षेत्र में बहुत चोरियां होने लगी थी तब सभी लोगों ने मिलकर हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री जी को भेजा था और उसके बाद क्षेत्र में पुलिसिंग गस्त तेज हो गई थी और लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगा था । आज सेंट्रल पार्क न्याय खंड एक में दोबारा इस बैठक का आयोजन हुआ सभी लोगों ने अपने विचार रखे। क्षेत्र में चौकीदार रखने के लिए सभी ने सहमति जताई और साथ में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था और गलियों पर गेट लगाने की बात हुई इसके लिए जल्द एक समिति का गठन सभी वर्ग के लोग मिलकर करेंगे ताकि इन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाया जाएगा और आने वाले समय में न्याय खंड एक में RWA का गठन भी किया जाएगा। आज की बैठक में वार्ड 79 के पार्षद के अलावा सुरेंद्र सिंह नेगी जी बालम सिंह रावत जी परेश्वर जुयाल जी गब्बर सिंह नेगी जी भगत सिंह बिष्ट जी जनार्दन भर्तृवाल जी अनिल के साथ-साथ क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे ।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story