Begin typing your search above and press return to search.
State

साफ हवा के बाद शाम को प्रदूषण में आई बढ़ोतरी, गाजियाबाद में स्थिति बिगड़ी

Nandani Shukla
25 Nov 2024 6:26 PM IST
साफ हवा के बाद शाम को प्रदूषण में आई बढ़ोतरी, गाजियाबाद में स्थिति बिगड़ी
x

- न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

मोहसिन खान

गाजियाबाद। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार को 252 दर्ज किया गया, जिससे शहरवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली। मौसम में कुछ सुधार के बाद सोमवार सुबह AQI में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन शाम तक यह फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गया।

ग्रैप का चौथा चरण लागू होने के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। रविवार को मौसम के कारण AQI 300 से नीचे आया और सोमवार सुबह गाजियाबाद का AQI 200 से भी नीचे चला गया था। हालांकि, इसके बाद स्मॉग बढ़ने लगा और ग्रैप के नियमों का पालन न होने से प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है।

इंदिरापुरम लगातार दूसरे दिन प्रदूषण की श्रेणी से बाहर रहा, जबकि लोनी की वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही। संजय नगर और वसुंधरा में भी AQI 200 से अधिक था। वसुंधरा इकलौता इलाका है, जहां AQI रविवार के मुकाबले बढ़ा। सोमवार सुबह इंदिरापुरम और वसुंधरा की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में आ गई थी। वहीं, तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा।

सुबह के बाद मौसम खराब हुआ, जिससे वायु गुणवत्ता फिर से खराब श्रेणी में चली गई। ग्रैप का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।विकास मिश्रा, क्षेत्रीय अधिकारी, यूपीपीसीबी

दिनांक एक्यूआई

25 नवंबर 252

24 नवंबर 252

23 नवंबर 339

22 नवंबर 302

21 नवंबर 291

चारों स्टेशनों का हाल

स्टेशन एक्यूआई

इंदिरापुरम 177

लोनी 309

संजय नगर 261

वसुंधरा 260

Next Story