Begin typing your search above and press return to search.
State

अधिवक्ताओं ने बार के कार्यालय के बाहर नारे लगाए, जब तक मांग पूरी नहीं होती, हड़ताल जारी

Nandani Shukla
26 Nov 2024 2:25 PM IST
x

गाजियाबाद। वकीलों का प्रदर्शन अभी जारी रहेगा। एक दिन पहले बार ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया था, लेकिन वकील बार के खिलाफ आक्रोशित हो गए। वकीलों ने कहा कि हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। "जो भी हमारी मांगें हैं, जब तक वह पूरी नहीं होतीं, हम अपने आंदोलन को लेकर आगे बढ़ते रहेंगे।

वकीलों ने कहा कि जब तक जिला जज अनिल कुमार को नहीं हटाया जाएगा, हम धरना प्रदर्शन और आंदोलन करते रहेंगे। वकीलों ने जिला जज के निलंबन और वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई की भी मांग की। वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर बैनर भी लगाए और वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस करने की मांग की। घायल वकीलों के लिए उचित सहायता की भी मांग की गई। ये पांच मांगें महासम्मेलन में तीन दिन पहले भी रखी गई थीं।

29 अक्टूबर को कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं पर हुआ था लाठीचार्ज

29 अक्टूबर को जिला जज की कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया था, जिसमें कई सीनियर अधिवक्ताओं को चोटें आई थीं। लाठीचार्ज के विरोध में चल रहे आंदोलन को और धार देने के लिए आगे की रणनीति बनाई जा रही है। 4 नवंबर से वकील आंदोलन कर रहे हैं। वहीं, बार ने आज, मंगलवार को सीनियर अधिवक्ता धीरेंद्र त्यागी के निधन पर शोक प्रस्ताव घोषित करते हुए पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की।अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने इकट्ठा होकर नारे लगाए।

Next Story