Begin typing your search above and press return to search.
State

प्रशासन की टीम ने की मिट्टी खनन पर कार्रवाई

Neeraj Jha
19 March 2024 2:44 PM IST
प्रशासन की टीम ने की मिट्टी खनन पर कार्रवाई
x

-लोनी के बंथला इलाके से पकड़े मिट्टी के 5 डंपर, चिरोड़ी में हो रहा खनन

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी में प्रशासनिक टीम ने सोमवार रात अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई की। टीम ने कार्रवाई करते हुए लोनी के बंथला इलाके से मिट्टी के पांच डंपर पकड़े हैं। मिट्टी के डंपर लोनी के चिरोड़ी गांव स्थित अवैध रूप से हो रहे खनन से आ रहे थे। प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती और तहसीलदार रजत सिंह के निर्देश पर नयाब तहसीलदार रति गुप्ता ने सोमवार रात टीम के साथ मिलकर अवैध मिट्टी खनन करने वालों पर कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन हो रहा है। सूचना मिलने के बाद वह लोनी बंथला फ्लाईओवर पर पहुंची। यहां मिट्टी से भरे डंपर जा रहे थे। पूछताछ में पता चला है कि लोनी के चिरोड़ी गांव के एक खेत से माफिया मिट्टी खनन कर रहे थे। नयाब तहसीलदार चिरोड़ी गांव मिट्टी खनन स्थल पर पहुंची लेकिन आरोपी मौके से फरार हो थे।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story