Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

खोड़ा पोस्ट ऑफिस की शिकायत पर प्रशासन अलर्ट! खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने दी थी चेतावनी

Neelu Keshari
1 Oct 2024 9:40 AM GMT
खोड़ा पोस्ट ऑफिस की शिकायत पर प्रशासन अलर्ट! खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने दी थी चेतावनी
x

गाजियाबाद। खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन (केआरए) के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा पिछले लंबे समय से खोड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस की शिकायत विभाग के अधिकारियों को की जा रही थी। दो दिन पहले उन्होंने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि अगर खोड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस में महिलाओं बुजुर्ग और युवाओं को हो रही समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वह स्वयं खोड़ा पोस्ट ऑफिस में ताला लगा देंगे। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और सुपरीटेंडेंट पोस्ट मास्टर गाजियाबाद ने केआरए अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि दो से तीन दिन में समस्या का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में शाम को कुछ अनैतिक कार्य भी होते हैं जिसे लेकर प्रशासन सख्त हुआ। जिसके बाद उत्तर प्रदेश डाक विभाग के चीफ प्रणव कुमार पोस्ट मास्टर जनरल उत्तर प्रदेश, खोड़ा पोस्ट ऑफिस जांच के लिए स्वयं पहुंचे जिससे अधिकारी और कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए। केआरए अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि हमें उच्च अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई है खोड़ा पोस्ट मास्टर को सख्त चेतावनी दी गई है। केआरए अध्यक्ष ने बताया कि उनके कार्यालय लगातार लोग पहुंचकर शिकायत कर रहे थे। पोस्ट ऑफिस में कोई भी काम सुचारू रूप से नहीं हो रहा है और पोस्ट मास्टर द्वारा पब्लिक से गलत व्यवहार किया जाता है। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया और अधिकारियों से मांग की है कि जल्द खोड़ा पोस्ट ऑफिसो की संख्या बढ़ाई जाए। जिससे खोड़ा के चारों तरफ से रहने वाले सभी को उसका लाभ मिल सके। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पोस्ट ऑफिस में सभी सुविधाएं जनता को सुचारू रूप से जल्द मिलेगी और जल्द आधार सेंटर खोड़ा में पुनः शुरू किया जाएगा।

Next Story